Advertisement

सोनभद्र -*वन विभाग की निष्क्रियता से जंगल में बेशकीमती लकड़ियों का हो रहा अवैध कटान*

*वन विभाग की निष्क्रियता से जंगल में बेशकीमती लकड़ियों का हो रहा अवैध कटान*

 

लकड़ी के कटान से जंगल का अस्तित्व पर सवालियां निशान

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

खलियारी/ सोनभद्र। रामगढ़ वन रेंज के सिलहट में घोरघट कर्मनाशा नदी जाने वाले वन विभाग के रास्ते सहित कही साखू कही आसन के पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है वही बाजारों में लकड़ी बेचने वालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। और वन विभाग के लोग महज दिखावा कर रहे हैं। वही वन माफिया सड़क के किनारे ही पेड़ काट कर वन विभाग को चुनौती दे रहे हैं। वही विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे और घर बनाने का सिलसिला भी जारी है। वहीं जनहित के कार्यो को रोक विभाग बाह बाही का श्रेय लेने और नियम कानून की बात करता है। वहीं जहां एक तरफ सरकार प्रदूषण मुक्त बनाने की बात करती है वही वन क्षेत्र घटना चिंता का विषय है। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्रिय अधिकारी रामनारायण वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अवैध कटान की जानकारी है जांच कर कार्रवाई के साथ सम्बन्धितों से भी स्पष्टीकरण लिया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!