Advertisement

जिलाधिकारी ने किया कसमंडा ब्लॉक का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि।

जिलाधिकारी ने किया कसमंडा ब्लॉक का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि।

सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो

 सीतापुर/जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने आज कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी की सर्विसबुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, ई0एल0 आदि का अवलोकन किया। साथ ही जनसुनवाई अभिलेख एवं जिलाधिकारी के यहां से हुयी शिकायत संबंधी रजिस्टर का अवलोकन किया। विगत कई दिनों से जनसुनवाई रजिस्टर में शिकायत दर्ज न होने एवं पूर्व से अंकित फरियादी का मो0नं0 अंकित न होने पर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं 12 महीनें का वेतन रोकने के साथ ही रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास हेतु पात्र लाभार्थियों को दी जाने वाली किश्त के बारे में जानकारी ली। शिकायत रजिस्टर में कमियां मिलने पर ए0डी0ओ0 पंचायत संजय कुमार सिंह पर नाराजगी व्यक्त करते सही करने के निर्देश दिये। सचिव का पारिवारिक रजिस्टर का अवलोकन किया। आई0जी0आर0एस0 कक्ष देखा। लेखाकार कक्ष को देखते हुये रजिस्टर, खड़ंजा संबंधी पत्रावलियां एवं निरीक्षण रिपोर्ट का अवलोकन किया। कार्यों से पूर्व एवं कार्यों के उपरान्त वाली फोटो न होने पर जे0ई0 शिवकुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ब्लॉक पर प्रत्येक तीन माह में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठकों के रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें विगत माह फरवरी से बैठक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। मनरेगा कक्ष पहुंचकर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र, इंटरलाकिंग संबंधी पत्रावलियों का अवलोकन किया, जिसमें कमियां मिलने पर लेखाकार नीरज बाजपेयी को सेवासमाप्ति का नोटिस एवं खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।

सहायक विकास अधिकारी कक्ष में मास्टर रजिस्टर न बने होने पर ए0डी0ओ0 पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि यदि सचिव द्वारा अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठा के साथ न करें तो ए0डी0ओ0 पंचायत अनुशासनिक कार्यवाही एवं निलम्बन जैसी कार्यवाही करें। एन0आर0एल0एम0 कक्ष में समूह सूचना रजिस्टर, सी0एल0एफ0 रजिस्टर का भी अवलोकन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!