मानवता की मिसाल: प्रभु नाथ यादव ने हजारों जरूरतमंदों को कंबल देकर निभाया सामाजिक दायित्व

ब्यूरो चीफ ~राघवेन्द्र राय संत कबीर नगर
संतकबीरनगर।
रविवार को ओबा माई के स्थान पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव की ओर से आयोजित पांचवें वार्षिक कंबल वितरण कार्यक्रम ने सेवा और संवेदना की मिसाल पेश की। ठंड से जूझ रहे सैकड़ों जरूरतमंदों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित कर उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि राजनीति जब सेवा से जुड़ती है तो वह समाज के कमजोर वर्ग के लिए संबल बनती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रभुनाथ यादव स्वयं आगे बढ़कर जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाते नजर आए। इस मानवीय पहल से लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकी। उपस्थित लोगों ने उन्हें दुआओं और आशीर्वाद से नवाजा।
अपने संबोधन में प्रभुनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन नहीं जी पाएगा, तब तक जनसेवा अधूरी रहेगी। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे वे आगे भी निभाते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन सूबेदार यादव उर्फ ‘माझा एक्सप्रेस’ ने किया। उनके सधे और प्रभावशाली मंच संचालन ने कार्यक्रम को अनुशासित और भावनात्मक रूप से प्रभावी बनाया।
इस अवसर पर लोक कलाकार वीरेंद्र यादव ने बिरहा प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके गीतों में सामाजिक पीड़ा, संघर्ष और उम्मीद की झलक दिखाई दी, जिसे उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सराहा।
स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभुनाथ यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और संवेदनशीलता मजबूत होती है। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की अच्छी भागीदारी रही। महिलाओं ने इसे गरीबों के लिए ईश्वर का प्रसाद बताया, जबकि बुजुर्गों ने प्रभुनाथ यादव की दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर धनंजय यादव, केसी यादव, प्रवीनंद यादव, नन्हें यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

















Leave a Reply