Advertisement

रघु फाउंडेशन द्वारा बांटे गये कंबल

रघु फाउंडेशन द्वारा बांटे गये कंबल

संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली


तिलोई अमेठी (उoप्रo) 

एक कदम, सामाजिक सेवा की ओर…
आज दिनांक 03जनवरी,2025 को नारी मुक्ति आन्दोलन की प्रेरणता देश की पहली महिला शिक्षिका और महान समाज सेविका श्रीमती सावित्री बाई फूले जी की जयंती पर “रघु फाउंडेशन ट्रस्ट (रजिo) ” जोकि सामाजिक विकास, सहयोग एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु कार्यदायी समाज सेवी ट्रस्ट है; के द्वारा लगातार पड़ रही तेज ठंड से पीड़ित जरूरतमंद वृद्ध, विधवा, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर मज़दूर, महिला और पुरुषों को भीषण ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कम्बल और शाल का वितरण समाज सेवा हेतु किया गया। यह सामाजिक कार्य ट्रस्ट की कमेटी के निजी सहयोग से किया गया।


इस कार्यक्रम को सर्वे के माध्यम से पहले जरूरतमंद लोगों की सूची बनाई गई। उसके उपरान्त तहसील तिलोई क्षेत्र में कई गांवों जैसे तिलोई कस्बा, पूरे बालदास- कमई, गड़ेहरा- सांगीपुर, आशापुर, हसनापुर आदि स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम्बल और शाल का वितरण निः शुल्क किया गया वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कॉपी -किताब, पेन -पेंसिल एवं अन्य ज़रूरी पाठ्य सामग्री को निःशुल्क बंटवाया गया । जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों में श्रीमती आरती, मिo ऋषि कुमार(सचिव), एडo शुभम् गौतम(बीडीसी -तिलोई), मनोज वर्मा, शिवम् शर्मा, राजकुमार मौर्या, कीर्ति शर्मा, भावना शर्मा, शिवम् कुमार, सूरज कुमार जी एवं अन्य कमेटी के सदस्यों ने ना केवल आर्थिक सहयोग किया बल्कि इस भयंकर ठंड में लोगों के पास जा-जाकर श्रीमती फूले जी की सामाजिक सेवा, शिक्षा के बढ़ावा और मानवता के मिशन को आगे बढ़ाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!