Advertisement

सोनभद्र – “पदों की खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार के विरोध में समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के नगर उपाध्यक्ष राजू अग्रहरी का इस्तीफा”

 

 

“पदों की खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार के विरोध में समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के नगर उपाध्यक्ष राजू अग्रहरी का इस्तीफा”

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

राबर्ट्सगंज (सोनभद्र), 26 दिसंबर 2025: समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन की कार्यप्रणाली और जिला नेतृत्व की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए संगठन के नगर उपाध्यक्ष (राबर्ट्सगंज) राजू अग्रहरी ने आज अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय चेयरमैन को भेजते हुए संगठन के भीतर व्याप्त ‘दूषित’ माहौल और भ्रष्टाचार को इसका मुख्य कारण बताया है।

 

*इस्तीफे के मुख्य कारण और गंभीर आरोप:*

 

राजू अग्रहरी ने संगठन के जिला नेतृत्व पर तीखा प्रहार करते हुए निम्नलिखित आरोप लगाए हैं:

 

• *पदों का सौदा:* उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन में अब सेवा भाव खत्म हो चुका है और जिम्मेदार पदों को अवैध रूप से पैसों के बदले बेचा जा रहा है। सामाजिक संस्था अब ‘व्यापार का केंद्र’ बन गई है।

 

• *नेतृत्व की निष्क्रियता:* जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह मौन हैं। संगठन का विस्तार रुक गया है और केवल निजी स्वार्थ की राजनीति की जा रही है।

 

• *कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न:* कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बजाय जिला नेतृत्व तानाशाही रवैया अपना रहा है और अपनी कमियां छिपाने के लिए पुराने सदस्यों पर झूठे आरोप मढ़ रहा है।

 

• *मूल उद्देश्यों से भटकाव:* मानवाधिकारों के संरक्षण के बजाय संगठन अब भ्रष्टाचार और आपसी खींचतान का अड्डा बनकर रह गया है।

*राजू अग्रहरी का आधिकारिक बयान:*

 

“मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संगठन से जुड़ा था, लेकिन वर्तमान में यहाँ सिद्धांतों की हत्या हो रही है। जहां पदों की बोली लगती हो और ईमानदार कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता हो, वहां एक पल भी बने रहना मेरी नैतिकता के विरुद्ध है। मैं जनसेवा के पथ पर अडिग रहूँगा, लेकिन ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा नहीं बन सकता।”

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह इस दिशाहीन और भ्रष्ट कार्यप्रणाली वाले संगठन से पूरी तरह मुक्त हैं। उनके इस इस्तीफे से जिले के सामाजिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!