जिला में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती
– खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम रहे जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
– लघु फिल्म में दिखाई दी बदलते पलवल की झलक
– सुशासन को मजबूती प्रदान करते हुए जिला पलवल से संबंधित व्हाट्सअप चैटबॉट 8930223445 किया लांच
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल, 25 दिसंबर

जिला पलवल में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती बृहस्पतिवार को सुशासन दिवस के रूप में गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर सुशासन दिवस कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन भारतभर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। यह दिन हमें एक बेहतर, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन निभाने के वादे की याद भी दिलाता है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है वह शासन प्रणाली, जो आम नागरिकों की भलाई के लिए कार्य करे। यह पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, सहभागिता और निष्पक्षता का प्रतीक है। एक ऐसा शासन जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करे और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहभागी बने।

अधिकारी नागरिकों के हित में करें अपनी कलम का प्रयोग : गौरव गौतम
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश की दोनों महान विभूतियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए देश-प्रदेश में पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए अंत्योदय की भावना को सही मायनों में चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सुशासन के माध्यम से अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करने और नागरिकों को समय पर सरकारी सेवाओं का लाभ दिलवाने और उनकी समस्याओं और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कलम का प्रयोग नागरिकों के हित में करें और सुशासन के पर्याय बने और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।
आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा पलवल : खेल राज्य मंत्री
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वे पलवल के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प हैं और जनता से किए गए हर वादे को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनके लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में पलवल में चहुंमुखी विकास देखने को मिला है। पलवल में ढांचागत विकास, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण सहित खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचा है। यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में भी इसी रफ्तार से योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से खेल सुविधाओं व संरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि नए खेल मैदान, स्टेडियम के निर्माण और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय से पलवल आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा और एक आदर्श जिले के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
खेल राज्य मंत्री ने व्हाट्सअप चैटबॉट 8930223445 किया लांच :
खेल राज्य मंत्री ने सुशासन की कड़ी को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में एनआईसी के माध्यम से जिला पलवल से संबंधित तैयार किए गए व्हाट्सएप चैट बॉट 8930223445 लांच किया, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक जिला से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आवश्यक सुझाव भी दे सकेंगे। नागरिक को चैटबॉट पर हाय या हेलो लिखकर भेजना होगा। इस अवसर पर जिला पलवल में हुए विकास को समर्पित लघु फिल्म ‘बदलता पलवल-विकास की ओर बढ़ते तीव्र कदम’ भी दिखाई गई। इस दौरान जिला पंचकूला में आयोजित सुशासन दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के शुभ संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला से सर्विस सिक्योरिटी पोर्टल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से खबर भेजने के लिए प्रेस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम व एआई आधारित ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल सहित पांच पोर्टल लांच किए।
नागरिकों को सुशासन प्रदान करने की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा चैटबॉट : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को सुशासन के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए कृतसंकल्प है। सीएम विंडो पोर्टल हो, समाधान शिविर, जनसंवाद रात्रि ठहराव या प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम, जनता की शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना ही जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जो सुशासन का मूलमंत्र है। सीएम विंडो पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण करते हुए भी जिला पलवल लगातार आठ महीने तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में अव्वल रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में बहुआयामी विकास के लिए बड़े पैमाने पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए आज जिला पलवल के चैटबॉट का शुभारंभ किया गया है, जो नागरिकों को सुशासन प्रदान करने की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
लघु फिल्म में दिखाई दी बदलते पलवल की झलक :
सुशासन दिवस कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला पलवल में हुए पिछले एक वर्ष में हुए विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म ‘बदलता पलवल-विकास की ओर बढ़ते तीव्र कदम’ भी दिखाई गई, जिसकी मुख्य अतिथि गौरव गौतम व उपस्थित जनसमूह ने जमकर सराहना की। लघु फिल्म के माध्यम से जिला पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के नेतृत्व में पलवल में विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल आपूर्ति, समाज कल्याण से जुड़े विकास कार्यों और ढांचागत बदलाव की जानकारी दी गई। लघु फिल्म में पदलते पलवल की झलक साफ दिखाई दी।
सुशासन सहयोगियों को किया गया सम्मानित :
इस अवसर पर सुशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुशासन सहयोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार डीआईओ पलवल डीपी कुलश्रेष्ठ व टीम को जिला पलवल से संबंधित चैटबॉट बनाने के लिए, द्वितीय पुरस्कार प्रधानाचार्य आईटीआई पलवल जिले सिंह व टीम को रोजगार मेलों का आयोजन करने पर तथा तृतीय पुरस्कार सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ व टीम को को बाढ़ नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे प्रेरणादायक बताया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम पलवल ज्योति, एएसपी ममता खरब, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, पार्षद देव दत्त शर्मा, इंद्रपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


















Leave a Reply