Advertisement

मथुरा – वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति का हुआ होली मिलन सम्मान समारोह

गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।

वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति का हुआ होली मिलन सम्मान समारोह

www. Satyarath.com

 मथुरा  वैष्णो देवी मंदिर के सामने श्री कालिया मर्दन जन सेवा ट्रस्ट में वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय के तत्वाधान भव्य एवं दिव्य होली मिलन समारोह हुआ संपन्न। वैष्णव ब्राह्मण समाज के लोगों ने फूलों से आपस मे मिलजुल कर जमकर के खेली होली। 

होली मिलन सम्मान समारोह में सभी वैष्णव ब्राह्मण / स्वामी समाज के लोग एकत्रित हुए ।वैष्णव ब्राह्मण च. स. कल्याण समिति द्वारा होली मिलन व वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पंडित योगेश द्विवेदी का ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने माला व पटुका पहनाकर के स्वागत किया। तथा वैष्णव जनों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए तथा समाज के उत्थान को लेकर के चर्चा की। 

www. Satyarath वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय कल्याण समिति मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने समाज में हो रही विसंगति तथा आपस में मनमुटाव को भूलाकर आपस में भाईचारे के साथ रहकर समाज को उच्च स्थान दिलाने की बात कही।  

होली मिलन समारोह में अनेक जनपदों के समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य सदस्यो ने भाग लिया। इस मौके पर वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विनोद वैष्णव गिरीश शर्मा भूदेव वैष्णव दरोगा ओ.डी. शर्मा वैष्णव सुभाष चंद्र वैष्णव टीकाराम शर्मा अशोक पहलवान वैष्णव मास्टर बालकिशन वैष्णव बृजमोहन वैष्णव सुखपाल दास वैष्णव निरंजन प्रसाद वैष्णव ब्रजकिशोर वैष्णव आदि वैष्णव ब्राह्मण भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गंगाराम ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!