गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति का हुआ होली मिलन सम्मान समारोह

मथुरा वैष्णो देवी मंदिर के सामने श्री कालिया मर्दन जन सेवा ट्रस्ट में वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय के तत्वाधान भव्य एवं दिव्य होली मिलन समारोह हुआ संपन्न। वैष्णव ब्राह्मण समाज के लोगों ने फूलों से आपस मे मिलजुल कर जमकर के खेली होली।
होली मिलन सम्मान समारोह में सभी वैष्णव ब्राह्मण / स्वामी समाज के लोग एकत्रित हुए ।वैष्णव ब्राह्मण च. स. कल्याण समिति द्वारा होली मिलन व वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पंडित योगेश द्विवेदी का ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने माला व पटुका पहनाकर के स्वागत किया। तथा वैष्णव जनों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए तथा समाज के उत्थान को लेकर के चर्चा की।
वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय कल्याण समिति मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने समाज में हो रही विसंगति तथा आपस में मनमुटाव को भूलाकर आपस में भाईचारे के साथ रहकर समाज को उच्च स्थान दिलाने की बात कही।
होली मिलन समारोह में अनेक जनपदों के समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य सदस्यो ने भाग लिया। इस मौके पर वैष्णव ब्राह्मण चतुर संप्रदाय कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विनोद वैष्णव गिरीश शर्मा भूदेव वैष्णव दरोगा ओ.डी. शर्मा वैष्णव सुभाष चंद्र वैष्णव टीकाराम शर्मा अशोक पहलवान वैष्णव मास्टर बालकिशन वैष्णव बृजमोहन वैष्णव सुखपाल दास वैष्णव निरंजन प्रसाद वैष्णव ब्रजकिशोर वैष्णव आदि वैष्णव ब्राह्मण भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गंगाराम ने किया।
















Leave a Reply