Advertisement

सोनभद्र – *“चुप्पी नहीं, शिकायत करें—पुलिस आपके साथ है”*

 

 

*“चुप्पी नहीं, शिकायत करें—पुलिस आपके साथ है”*

 

* मिशन शक्ति 5.0 : नारी सुरक्षा को लेकर सोनभद्र पुलिस मैदान में—हर बेटी तक पहुँचा सुरक्षा का संदेश, स्कूल, कॉलेज, बाजार—हर जगह पहुँची पुलिस की टीम*

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सोनभद्र पुलिस ने जनपद-व्यापी जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें हर वर्ग तक सीधे संवाद के माध्यम से सुरक्षा का संदेश पहुँचाया गया।

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी (सहायक नोडल अधिकारी—मिशन शक्ति 5.0) के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा विद्यालयों, बाजारों, चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को महिला उत्पीड़न से बचाव, साइबर ठगी के नए तरीके, ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्कता, सोशल मीडिया पर सावधानी, गुड टच–बैड टच की पहचान तथा आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी सरल एवं प्रभावी ढंग से दी गई।

 

विशेष रूप से यह स्पष्ट किया गया कि साइबर अपराधी डर और लालच का सहारा लेते हैं, ऐसे में किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ओटीपी साझा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

 

मिशन शक्ति टीम द्वारा आपात सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उनके त्वरित उपयोग के लिए प्रेरित किया गया—

 

☎ 112 – आपातकालीन सेवा

☎ 1090 / 1091 – महिला सुरक्षा हेल्पलाइन

☎ 181 – महिला हेल्पलाइन

☎ 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन

☎ 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

 

टीम ने उपस्थित जनसमूह को यह भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर ठगी की सूचना तुरंत देने पर पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी।

 

*अंत में स्पष्ट संदेश दिया गया कि—*

“नारी की सुरक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, सोनभद्र पुलिस का संकल्प है।”

जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि हर महिला स्वयं को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त महसूस कर सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!