धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण: जनपद पंचायत मरवाही के सभापति ने जताई चिंता,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के कृषि मंडी और सहकारिता विभाग के सभापति सविता भानू, जनपद सदस्य गायत्री मार्को, जनपद सदस्य सत्यवती कोल, और जनपद सदस्य भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से धान खरीदी केंद्र करगीकला और भर्रीडाड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत मरवाही के धान खरीदी केन्द्रों में टोकन लिमिट की समस्या को लेकर किसानों से बातचीत की।

सभापति सविता भानू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धान खरीदी केंद्र करगीकला में मूलभूत व्यवस्थाओं का अभाव देखने को मिला। उन्होंने बताया कि शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान भाइयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभापति ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन की दुहाई देती है, तो वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी केंद्र समिति करगीकला के द्वारा सरकार के योजनाओं का पोल खोलते हुए नजर आ रही है।

सभापति ने कहा कि यह चिंता का विषय है और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने धान खरीदी केंद्र समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द शौचालय की व्यवस्था करें और किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें।


















Leave a Reply