उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: GPM जिले में सम्पन्न हुई राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा,
386 परीक्षा केन्द्रों में 10 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण,
नवसाक्षरों ने उत्साह पूर्वक लिया भाग, फूल-माला और टीका लगाकर किया गया स्वागत,
जिला और विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रुम से की गई परीक्षा की मानिटरिंग
सफल परीक्षर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान दिल्ली द्वारा दिया जायेगा प्रमाण-पत्र,

सूरज यादव, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक जिले के तीनों विकासखण्डों में 166 ग्राम पंचायतों एवं तीन नगरीय निकायों के 386 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न कराई गई। इस परीक्षा में 386 केन्द्राध्यक्ष तथा 445 पर्यवेक्षक सहमूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी। जिला एवं विकासखण्डों में सुचारू रूप से परीक्षा संचालन हेतु माॅनिटरिंग दल द्वारा सतत् निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे तथा उपाध्यक्ष उपेन्द्र बाहदुर सिंह द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश तिवारी ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 386 परीक्षा केन्द्रों में कुल दस हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड गौरेला के शा.मा.शा. गिरवर, प्रा.शा. करचीटोला, प्रा.शा. लालपुर एवं मा.शा. हर्राडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां 78 वर्ष की महिला श्रीमती अघनिया बाई, पुनिया बाई 70 वर्ष, श्री लोकनाथ साहू 60 वर्ष द्वारा आकंलन परीक्षा दिलाई गई। जिनका उत्साहवर्धन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दरी में नीचे बैठकर चर्चा करते हुए किया गया।

विकासखण्ड गौरेला के नोडल अधिकारी श्री आलोक शुक्ला द्वारा आदर्श उल्लास परीक्षा केन्द्र प्रा.शा. विशंभरटोला में एक ही परिवार के सास-ससुर, पति-पत्नी, देवरानी-जेठानी द्वारा परीक्षा केन्द्र पर एक साथ परीक्षा दिलाई गई। विकासखण्ड गौरेला के विभिन्न परीक्षा केन्द्र में सेल्फीजोन के साथ आदर्श परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया। जिसमें नवसाक्षरों द्वारा उत्साह पूर्वक महापरीक्षा अभियान में हिस्सा लिया गया। परीक्षार्थियों का स्वागत फूल-माला एवं गुलदस्ता के साथ टीका लगाकर स्वागत किया गया।

जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रुम भी बनाया गया जिससे पूरी परीक्षा की मानिटरिंग की गई। सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, आर.एन. चन्द्रा, श्री एस.एन. सिंह एवं बी.आर.सी.सी. श्री संतोष सोनी, श्री अजय राय, श्री रामकुमार बघेल, ब्लाॅक नोडल अधिकारी, श्री आलोक शुक्ला श्री संजय टांडिया, श्री राकेश चैधरी एवं जोन प्रभारी, संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समनव्यक तथा स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं सहित स्वयंसेवी शिक्षकों डाइट के छात्राध्यापकों का अमूल्य योगदान रहा। सफल परीक्षर्थियों का राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान दिल्ली द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जायेंगा।


















Leave a Reply