किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा प्रमुख ने चतरा ब्लॉक के साधन सहकारी समितियों का किया निरीक्षण
सोनभद्र ब्यूरो – संतेश्वर सिंह

आज किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा की टीम विधानसभा 401 के चतरा ब्लाक के चतरा प्रथम द्वितीय रामपुरी तरावा व विरधी क्रय केन्द्र का निरिक्षण किया हरेक जगह किसानो का कहना है कि भैया लिमिट जो दस कुण्टल कीगयी है उसको बढ़ावाइये और सत्यापन में बहुत दिक्कत आ रही है इस पर किसान नौजवान सघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने फोन पर अधिकारियों से बात कर आ रही इस तरह की समस्या को तत्काल ठीक किया जाय साथ ही उन्होने कहा कि नीति व सत्यापन को लेकर यदि हमारे परिवारी जनो को परेसान किया गया या किसी का धानन खरीदा गया तो किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा चुपन नहीं बैठेगा पुछले वर्ष लिमिट सोलह कुण्टल की थी इस बार कैसे कम कीगयी व कौन अधिकारी किया है इस पर सोमवार को जनपद के जिलाधिकारी जी से बात होगी आज जो अन्नदाताओ के साथ इसतरह का खेल खेला जा रहा है इसको लेकर जरुरत पड़ने पर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा लगातार संघर्ष करेगा आज इतने बड़े तूफान को झेलते हुए जब किसानों ने फसल तैयार किया है तो नीति के नाम पर जो चाल चली जा रही है उसको हम बर्दाश्त नहीं करने वाले किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का एकही आग्रह है कि सभी किसानो का धान खरीदा जाय इस मौके पर दिनेश चेरो आकाश चौहान विजय चौहान भोलू गुप्ता सत्रुधन बिन्द विजय बिन्द व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे















Leave a Reply