बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज
किरावली में बिजली के खम्बे दे रहे हादसों को दावत सड़क पर संभल कर चलें

किरावली = कस्वा किरावली के वार्ड नं 09 मोहल्ला पुरानी सराय में लगे विद्युत पोल के खम्बे मिली जानकारी के अनुसार जर्जर और तिरछे बिजली के खंभे दे रहे हादसों को दावत सड़क पर छोटे छोटे स्कूल के बच्चों के आने जाने का एक मात्र रास्ता है जरा संभल कर चलें
वार्ड के लोगों ने दानिश कुरैशी सभासद को बुलाकर यह जानकारी दी वार्ड नं 09 के
सभासद ने इस समस्या को तत्काल प्रभाव से तुरंत विद्युत विभाग उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा को एक शिकायती पत्र लिखकर अवगत कराया उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि जर्जर विद्युत पोल के खम्बे जल्द से जल्द बदलने के आदेश विद्युत अवर अभियंता अजय शुक्ला नेकहा हैऔर लोगो ने कहा एक नहीं बल्कि एक से अधिक विद्युत पोल ऐसे हैं जो जर्जर होकर नीचे से खोखले हो चुके हैं लोगों का कहना है कि विद्युत पोल प्रमुख मार्गों और व्यस्ततम चौराहों पर खड़े जर्जर पोल जड़ में से खोखले हो चुके हैं तेज आंधी या अन्य किसी हल्के धक्के से यह पोल कभी भी टूटकर गिर जाएंगे खास बात यह है कि बिजली विभाग अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं लोगो को ही रास्ते से होकर सवाल कर चलना पड़ेगा इस दौरान मौजूद रहे लोग इमरान बेग ,इंतजार खान, असिन खान, रहमान खान, रुपेश कुमार, सोनू कुमार, मंसूर खान, अनार देवी, मीरा देवी, प्रीति कुमारी, महेश कुमार, संजू कुमार, जीतू कुमार, जहीर खान, आदि लोग मौजूद रहे


















Leave a Reply