मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा माननीय श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में जिला कारागार, आगरा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

शिविर में कारागार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा निरूद्ध पुरुष/महिलाओं बंदियो को दिलाई गई संविधान की शपथ।
आगरा.24.11.2025/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा माननीय श्री संजय कुमार मलिक महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.11.2025 को जिला कारागार, आगरा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारागार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा निरूद्ध पुरुष/महिलाओं बंदियो को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। साथ ही शिविर में उपस्थित निरूद्ध बंदियों को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा यह कहा गया कि दिनांक 13.12.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं दिनांक 10 से 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आग्रह किया गया। जिससे आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का तथा विशेष लोक अदालत का लाभ मिल सके।


















Leave a Reply