आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी को साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय द्वारा मिला वृक्ष मित्र सम्मान.स्मृति चिन्ह के साथ साथ शिक्षा के पथ पर पुस्तक भी भेंट किया
बांदा -महुआ-16-मार्च को आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी अस्वस्थता के कारण 16-फरवरी को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम न पहुंच पाने के कारण ,देश के जाने माने साहित्यकार प्रमोद दीक्षित. मलय. प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 ने आज 16-मार्च को ब्लाक संसाधन केन्द्र महुआ मे आक्सीजन बाबा को आमंत्रित कर उन्हें “वृक्ष मित्र” का सम्मान पत्र,व शिक्षा के पथ पर नामक साहित्यिक पुस्तक सादर सप्रेम भेंट किया।सभी ने तालियों के साथ आक्सीजन बाबा को बधाई देते हुए कहा कि आपने -हर घर तुलसी-घर- घर तुलसी- कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक समूह में लाने और जागरूक करने का काम किया है।आक्सीजन बाबा ने सादर अपने सम्मान पत्र को शिक्षकों को समर्पित किया और कहा कि हम कुछ नहीं हमारे अभियान से जुडे हमारे समर्थक ही कार्यक्रम को आगे बढा रहे हैं।