फायरिंग, हत्या,जानलेवा हमला के तीन अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों पर कसा शिकंजा।
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल/होडल-10 नवम्बर

जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच पलवल व होडल पुलिस की टीमों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 9 नवंबर की रात्रि को कुशलीपुर गांव में फायरिंग की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले भवाना गांव निवासी दो आरोपियों मोहित और दीपक उर्फ भूदेव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में शिकायतकर्ता कुशलीपुर के रहने वाले संदीप की शिकायत पर थाना कैंप पलवल में अभियोग संख्या 746 दर्ज है। शिकायत में बताया गया कि झगड़ा करने से रोकने पर आरोपियों द्वारा फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया।

वहीं क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बतलाया कि उनकी टीम ने दिनांक 11 मई 2025 को थाना हसनपुर में दर्ज अभियोग संख्या 85 में गांव माहोली में हुए भविष्य मर्डर केस में हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी राजस्थान निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता चलती है। इससे पूर्व उनकी टीम ने इस हत्याकांड पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अनिल निवासी गोडोता तथा गांव माहोली निवासी राहुल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में शिकायतकर्ता बने आरोपी जयदीप ने जमीन जायदाद को हडपने के लिए षडयंत्र रचकर अपने साथी व साले के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। तदोपरान्त इस मामले में उनकी टीम द्वारा मुख्य आरोपी जयदीप व लोकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

तीसरे मामले में थाना शहर पलवल प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद के अनुसार थाना अंतर्गत चौकी बस अड्डा प्रभारी अमित कुमार ने दिनांक 6 सितंबर को होटल डिवाइन में पार्टी दौरान युवक को गोली मारकर जानलेवा हमला के सह आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान किठवाड़ी निवासी प्रिंस के रूप में हुई है जिससे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इससे पूर्व इस मामले में मुख्य आरोपी किठवाड़ी निवासी धुरेन्द्र को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।

















Leave a Reply