Advertisement

सोनभद्र – *थाना ओबरा पुलिस एवं मिशन शक्ति केंद्र की तत्परता से भटकी हुई बालिका सकुशल परिजनों को सुपुर्द*

 

 

*थाना ओबरा पुलिस एवं मिशन शक्ति केंद्र की तत्परता से भटकी हुई बालिका सकुशल परिजनों को सुपुर्द*

 

* महिला आरक्षी द्वारा संवेदनशीलता व त्वरित कार्रवाई से बालिका को सुरक्षित घर पहुँचाया गया।*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

दिनांक 08/09.11.2025 की रात्रि में मिशन शक्ति केंद्र ओबरा में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती परियोजना अस्पताल ओबरा के पास भटक रही है। सूचना पर थाना ओबरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।

 

मौके पर पाई गई युवती का नाम अनीषा यादव पुत्री सकुर यादव, निवासी गुरुड़ पनारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष पाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी और भटकते हुए परियोजना अस्पताल के समीप पहुँच गई थी।

 

पुलिस द्वारा महिला आरक्षी सुनीला पटेल को साथ लेकर युवती को PRV-5286 के माध्यम से मिशन शक्ति केंद्र लाया गया, जहाँ उसकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान उसे समझाया-बुझाया गया और शांत होने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा युवती को उसके घर गुरुड़ पनारी ले जाकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

 

*परियोजना अस्पताल के कर्मचारियों एवं बालिका के परिजनों द्वारा थाना ओबरा पुलिस की इस तत्पर एवं संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की गई।*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!