बाघमारा पुलिस की बड़ी सफलता: मुखिया पति पर फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी “विशु” गिरफ्तार!
बाघमारा से दीपा रवानी की रिपोर्ट।

बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में मुखिया पति शंकर बेलदार पर फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाला कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ “विशु” को पुलिस ने 2 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। विशु ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 7.65 एमएम बोर की देशी पिस्टल व दो जिंदा गोलियां बरामद की हैं।
बाघमारा निवासी 35 वर्षीय विशु का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बाघमारा, बरोरा और हरिहरपुर थाना की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब विशु के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।













Leave a Reply