Advertisement

सोनभद्र -सदर विधायक भूपेश चौबे ने नगवां ब्लॉक का किया दौरा, बे मौसम हुई बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

सदर विधायक भूपेश चौबे ने नगवां ब्लॉक का किया दौरा, बे मौसम हुई बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

सोनभद्र में बे मौसम हुई बारिश से किसानों की फसल तबाह हो गई है इसे देखते हुए रविवार को सदर विधायक सोनभद्र ने राजस्व कृषि व बीमा कंपनियों के लोगों के साथ आमडीह चकया वैनी दूबेपुर पवनी सहित कई गांवों का भ्रमण कर बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया व किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार के द्वारा मिलने वाली समस्त सहायता राशि व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

जनपद में पिछले 5 दिनों लगातार हुई बे मौसम बारिश व आंधी से धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है रविवार की सुबह सदर विधायक सोनभद्र भूपेश चौबे सदर तहसील के तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपालों को लेकर नगवा विकासखंड के गांव में पहुंचे उनके साथ कृषि विभाग के अधिकारी व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ संबंधित किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना सदर विधायक ने इस मौके पर कृषि विभाग व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा बनाते समय जरा भी कोताही न बरती जाए सरकार के पास ना पैसे की कमी है व्यवस्था की इसलिए मुआवजा यदि कम बनाया गया या किसी भी किसान को मुआवजे के लिए परेशान किया गया तो संबंधित अधिकारी अपने खिलाफ कार्रवाई होने के लिए तैयार रहे उन्होंने कहा कि इस किसी प्रधान देश में यदि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया तो यह सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी धान की फसल के अलावा कुछ गांव में आलू सरसों मटर व मरचा की फसल को भी क्षति पहुंची है उसका भी मुआवजा बनाया जाए साथ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेन्द्र द्विवेदी नगवा ब्लॉक के प्रमुख आलोक सिंह देवी सिंह महेश पटेल अवधेश पटेल सूर्यकुमार कनौजिया विकास मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!