रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
एसडीएम ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के संग की बैठक
डुमरी:लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर 16
मार्च की संध्या अनुमंडल कार्यालय सभागार में डुमरी
अनुमंडल क्षेत्र के सभी उड़नदस्ता दल,स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बीडीओ/
अंचल अधिकारी डुमरी/पीरटांड़ के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी 06 गिरिडीह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मो शहजाद परवेज की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमें बीडीओ डुमरी अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा बीडीओ सह प्रभारी सीओ पीरटांड़ मनोज कुमार मरांडी डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह बीईईओ जयकुमार तिवारी व रामाश्रय सिंह बीसीओ प्रभाष गुप्ता आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रूप से लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने,सम्पत्ति के विरूपण अधिनियम 1984 का दृढ़ता से अनुपालन करने, आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रेषित करने एवं अन्य विषयों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत अनुदेशों के अनुसार अनुपालन करने हेतु उपस्थित सभी उड़नदस्ता दल,स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया।