*विजयादशमी पर्व के दृष्टिगत अधिकारियों द्वारा धंधरौल बांध विसर्जन स्थल का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को आगामी विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर जनपद सोनभद्र के धंधरौल बांध स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा द्वारा किया गया। उनके साथ निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे:
•जॉइंट मजिस्ट्रेट, सदर
•तहसीलदार, सदर
•नगर पालिका परिषद, सदर के अधिशासी अधिकारी (EO)
•प्रभारी यातायात (Traffic Incharge)
•नगर पालिका परिषद, चुर्क के अधिशासी अधिकारी (EO)
•प्रधान – ग्राम पंचायत कर्माव
•प्रधान – ग्राम पंचायत मऊ कला
निरीक्षण के दौरान विसर्जन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, जलस्तर की स्थिति, यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, नावों की उपलब्धता, तथा आपातकालीन सेवाओं की तैयारी का गहन आकलन किया गया।
अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि: विसर्जन प्रक्रिया के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जाए, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था व नाविक सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहें, प्राथमिक उपचार, जल पुलिस व गोताखोर दल विसर्जन के दौरान सतर्क एवं तैनात रहें।
क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा ने बताया कि जनमानस की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।















Leave a Reply