Advertisement

विंढमगंज थाना प्रभारी ने महुली रामलीला का किया निरीक्षण

(दुद्धी सोनभद्र नितेश कुमार )विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली रामलीला का निरीक्षण विंढमगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों से वार्ता कर आयोजन स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं के मद्देनजर जरूरी निर्देश दिए।

 

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

 

थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारा उद्देश्य है, जिससे सभी रामलीला मंचन का आनंद ले सकें।

 

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचकर हम सभी रामलीला के आयोजन को सफल बना सकते हैं।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष अमित कुमार कन्नौजिया, सचिव राकेश कुमार कन्नौजिया, सत्यनारायण कन्नौजिया सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे और पुलिस की इस पहल का स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!