(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत को पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, सामाजिक सरोकारों और आदर्श नेतृत्व को मान्यता देते हुए ग्राम पंचायत महुली के प्रधान अरविंद जायसवाल को अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा “यशस्वी प्रधान सम्मान” से सम्मानित किया गया। पंचायत भवन महुली में आयोजित समारोह में कम्पनी के अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने अपने कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र को विकास की नई राह दिखाई है। स्वच्छता अभियान को गति देने से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है।अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधियों ने बताया कि “यशस्वी प्रधान सम्मान” उन जनप्रतिनिधियों को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में आदर्श नेतृत्व प्रस्तुत कर समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करते हुए मिसाल कायम करते हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने कहा-“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत महुली की जनता का है। मैं गांव के चहुंमुखी विकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी से निरंतर कार्य करता रहूंगा।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विशेष रूप से सेकरार अहमद, बुधनाथ कन्नौजिया, जसवंत शर्मा, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया (डीलर), अवधेश शर्मा, अरुण गुप्ता, कमलेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने समारोह में शामिल होकर सम्मान के साक्षी बने।
कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने प्रधान अरविंद जायसवाल को सम्मानित होते देख गर्व का अनुभव किया।

















Leave a Reply