राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, किया कार्रवाई की मांग
कोन बीडीओ पर लगे अनियमितता के आरोप , किया जाँच की मांग
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)

कोन / सोनभद्र -विकास खंड कोन के खंड विकास अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि बीडीओ कोन में न रहकर चोपन से काम कर रहे हैं।
बतातें चलें कि विकास खंड कोन तीन राज्यों से सटा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। पूर्व में यह क्षेत्र विकास खंड चोपन के अधीन था। जहाँ लोगों को 70-75 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी जिसे प्रदेश सरकार ने आदिवासियों के हित में कोन को अलग विकास खंड का दर्जा दिया था। जिसके क्रम में *ग्राम* *प्रधान संगठन के* *जिलाध्यक्ष*
लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने
शिकायती पत्र में कहा कि बीडीओ के चोपन से आने-जाने में रोज लगभग 150 किमी की दूरी तय करना पड़ता है। जिससे सरकार पर डीजल खर्च का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और वहीँ बीडीओ ने अपने चहेते के नाम पर सरकारी गाड़ी (UP51BT2404) आवंटित करवाई है। इस गाड़ी का उपयोग वे व्यक्तिगत जाने-आने के लिए करते हैं और उनके द्वारा बिलों का भुगतान कराते हैं।
- बीडीओ के ऊपर मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितताओं के आरोप हैं। जो प्रधान पैसे नहीं दे रहे, उनकी ग्राम पंचायतों में कार्यों का अनुमोदन नहीं किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर कार्य पूरा हुए बिना ही भुगतान कर दिया गया है जो उच्चस्तरीय जाँच का विषय है।

जन प्रतिनिधियों से मिलने में भी बीडीओ टालमटोल करते हैं। विशेषकर महिला जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानी होती है। उनके कक्ष में *अक्सर दलालों की भीड़* रहती है। जिसके क्रम में शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज की सार्वजनिक करते हुए जांच की मांग की है। मामले की प्रतिलिपि ग्राम विकास आयुक्त लखनऊ, आयुक्त विंध्याचल मंडल, जिलाधिकारी सोनभद्र और डीसी मनरेगा सोनभद्र को भेजी गई है।

















Leave a Reply