Advertisement

रेणुकूट: एसबीपी ग्रासिम मैनेजमेंट केमिकल प्लांट में कार्य करने के दौरान झुलसा मजदूर। घटना को छुपाने की कोशिश में सुपरवाइजर ने अपर्याप्त चिकित्सा सुविधा प्रदान कर छोड़ दिया मजदूर को 

रेणुकूट: एसबीपी ग्रासिम मैनेजमेंट केमिकल प्लांट में कार्य करने के दौरान झुलसा मजदूर।

घटना को छुपाने की कोशिश में सुपरवाइजर ने अपर्याप्त चिकित्सा सुविधा प्रदान कर छोड़ दिया मजदूर को

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)रेणुकूट सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट स्थित एसबीपी ग्रासिम मैनेजमेंट केमिकल प्लांट में कार्यरत मजदूर अक्षयवर यादव कार्य करने के दौरान स्टीम लाइन फटने से बुरी तरह झुलस गया। दुर्घटना के बाद सुपरवाइजर द्वारा लापरवाही बरती गई, अपर्याप्त चिकित्सा सुविधा प्रदान कर छोड़ दिया गया। ये कंपनी की अधिकारियों ने घटना को छुपाने की भरपूर कोशिश की। ये घटना दो दिन पहले यानी 12 सितंबर की बताई जा रही है।लेकीन रविवार को समाजसेवी डब्लू सिंह को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने झुलसे पीड़ित मजदूर से मुलाकात की और कड़ा विरोध जताया कहा कि कंपनी द्वारा मजदूरों के साथ किया जा रहा ऐसा व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्रासिम केमिकल प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी करना सरासर गलत है, इसके खिलाफ आवाज उठाई जायेगी सुरक्षा के दृष्टि में यदी घायल मजदूर का बेहतर इलाज और मुआवजा नहीं दिया गया तो मजदूरों संघ समाजसेवी डब्लू सिंह भी धरना पर बैठेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!