भारतीय प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न।
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली के शिव मंदिर शनिचर बाजार के प्रांगण में भारतीय प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ का वार्षिक आम सभा रखा गया जिसमें काफी संख्या में समुह की महिला उपस्थित हुई। सबसे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति सुषमा सिंह गौड़ जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का समुह के दिदियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विंढमगंज बिरेंद्र चौधरी ने कहा कि महिलाओं के प्रति सरकार सजग हैं तथा सभी बहनों को समुह के माध्यम से अपनी बात रखने का ताक़त मिलता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि आज का जो कार्यक्रम है पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय योजना मिशन के तहत काम किया जाता है।उनका सोच था कि अंन्त्योदय का मतलब अंत में रहने वाला हर व्यक्ति का विकास हो। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है। तथा यह भी कहा गया कि सभी महिला पुरी इमानदारी एवं निष्ठा से समुह का कार्य करें तो रोजगार का कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली CLFसचिव श्री मति सीमा देवी का योगदान सराहनीय रहा है जो पुरी लगन से समुह के प्रति कार्य करती रहती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री राहुल सिंह, समाजसेवी उदय कुमार शर्मा, ,ADOISBसर,BMM मृत्युंजय कुमार,BBM शिवप्रसाद,CLF अध्यक्ष रीना देवी, कोषाध्यक्ष जुबेदा खातून, प्रबंधक रितु देवी, MISसरिता देवी, समूह सखी तारा देवी ,समूह सखी आरती देवी ,VOBK पवित्री देवी ,तथा अन्य समूह के दीदी उपस्थित रही।

















Leave a Reply