मैनी नदी पर झाड़ियों के बीच मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस जांच में जुटी
रिर्पोटर, गुलाब यादव
स्थान, बगीचा / जशपुर / छतीसगढ

जशपुर जिले का बगीचा थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव बहते हुए जुजगु गांव से होकर बहने वाली नदी मैनी नदी में मिली है जो झाड़ियों में फंसी थीं। ग्रामीणों ने महिला का शव देख बगीचा पुलिस को सूचना दे दी है।
मिली जानकारी अनुसार बगीचा के जुजगु गांव में मैनी नदी पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने महिला का शव मैनी नदी में झाड़ियों के बीच देखा जिसके बाद बगीचा पुलिस को इसकी सूचना दी।ग्रामीणों के सूचना के बाद मैके पर बगीचा पुलिस पहुँच जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी तक महिला के शव का शिनाख्त नही हो पाया है।

















Leave a Reply