Advertisement

कुएं में डूबने से विवाहिता की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)।                              महुली (सोनभद्र): विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव की 38 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी बुद्धि नारायण शर्मा की मौत कुएं में डूबने से हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार ऊषा देवी रोज की तरह दोपहर में खेत में बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान बकरी को पानी पिलाने के लिए पास के कुएं से पानी भरने गईं। पानी भरते समय उनका पैर अचानक फिसल गया और वे कुएं में गिर गईं।

घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया।

मृतका की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने और सुरक्षा के लिए खुले कुओं पर पक्की मुंडेर बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!