जल जीवन मिशन, उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र भ्रमण पर आये हुए थे (दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
आज दिनांक 06.09.2025 को श्री सुनील कुमार वर्मा (आई.ए.एस.) विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम / जल जीवन मिशन, उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र भ्रमण पर आये हुए थे। निदेशक रेशम द्वारा जल जीवन मिशन (नमामि गंगे) के कार्यों का स्थलीय भ्रमण एवं सत्यापन किया गया। दोपहर बाद सहायक निदेशक रेशम श्री नागेन्द्र राम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री रोहित यादव के साथ राजकीय रेशम फार्म / कार्यालय सहायक निदेशक रेशम परासी पाण्डेय सोनभद्र पर पहुंच कर रेशम विकास की गतिविधियों पर विधिवत अवलोकन किया गया तथा परिसर में एक रबर के पौध का पौध रोपण किया गया एवं फार्म पर चल रहे कीटपालन के साथ कीटपालन उत्पादन केन्द्र का भी अवलोकन किया गया तथा सहायक निदेशक रेशम के साथ जनपद सोनभद्र में चल रहे विभाग की संचालित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि रेशम कीटपालन से जुड़े कीटपालकों को विभागीय योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ दिलाये जाने के साथ ही जनपद में सहकारी रेशम समितियों का गठन कराते हुए कीटपालन, कीटाण्ड उत्पादन, रेशम उत्पादन, धागा उत्पादन एवं वस्त्र बुनाई कार्य से जोड़ा जाय। यह सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में कोई भी रेशम का लाभार्थी समितियों से बिना जुड़े रह न जायें।
जल जीवन मिशन, उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र भ्रमण पर आये हुए थे

















Leave a Reply