Advertisement

विजेता टीम किराक हैदराबाद को मिला 20 लाख का पुरुस्कार

विजेता टीम किराक हैदराबाद को मिला 20 लाख का पुरुस्कार

(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

ग्वालियर में आयोजित विश्व की आर्मरेसलिंग (हाथ पंजा कुश्ती) की सबसे बड़ी लीग प्रो पंजा लीग सीजन 2 की विजेता टीम बनी किराक हैदराबाद जिसमें गुना जिले से एक मात्र अन्तर्राष्ट्रीय पैरा आर्मरेसलिंग खिलाड़ी दीपक शर्मा ने किया टीम में प्रतिनिधित्व

5 से 21 अगस्त तक ग्वालियर के अटलविहारी बाजपेयी सीडीएस खेल स्टेडियम में चल रही प्रो पंजा लीग सीजन 2 में देश भर से चयनित हुए 192 आर्मरेसलिंग खिलाड़ीयों में गुना जिले से एक मात्र दिव्यांग अंतराष्ट्रीय पंजा खिलाड़ी दीपक शर्मा ने प्रो पंजा लीग में भाग लिया जो कि रैंकिंग टूर्नामेंट से स्पेशल केटेगरी में हैदराबाद की टीम में चयनित हुए थे जो कि क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
इससे पूर्व भी दीपक शर्मा अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी एवं पैरा क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं।


प्रो पंजा लीग सीजन 2 विश्व की सबसे बड़ी आर्मरेसलिंग की लीग है जो कि ग्वालियर में खेली गई, इससे पूर्व सीजन 1 दिल्ली में आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स एवं डीडी स्पोर्ट्स चैनल, एवं विदेश में स्पोर्ट्सवोट टीवी पर शाम 7 बजे से 9 बजे तक किया गया था।
17 दिन चली इस बड़े लेवल की प्रतियोगिता में अलग अलग फ्रेंचाइजी की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था जिनमें किराक हैदराबाद, एमपी हथौड़ा, जयपुर वीर, शेर ए लुधियाना, रोहतक राउडी, मुंबई मसल टीमें थी जिसमें प्रत्येक टीम में मुख्य रूप से 32 खिलाडी चयनित किए गए थे जो कि भारत देश के अलग अलग राज्य से आए खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश वासियों व खेलप्रेमियों का दिल जीता।
प्रो पंजा लीग के संचालनकर्ता प्रवीण डबास बॉलीवुड एक्टर एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी हैं एवं ग्वालियर आयोजन कमेटी के चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर सदस्य मनीष कुमार थे।
प्रो पंजा लीग के शुभारंभ अवसर पर डब्ल्यू डब्ल्यू ई वर्ल्ड चैंपियन ग्रेट खली, राजपाल यादव, विजेंद्र सिंह जैसे बड़े सितारे नजर आए प्रतियोगिता के दौरान देश की कई बड़ी हस्तियां पधारी।
लीग के दौरान प्रतिदिन लाइव मैच देखने ग्वालियर व देश के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या जनता ने पधारकर खेल का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड फेमस एंकर अमन शर्मा ने भी अपनी हंसमुख छवि व कुशल वाकपटुता से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
17 दिन चली इस प्रो पंजा लीग का फाइनल मुकाबला किराक हैदराबाद और रोहतक राउडी के मध्य खेला गया जिसमें किराक हैदराबाद ने अपने बेहतर प्रदर्शन से फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता की चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, लीग की विजेता टीम किराक हैदराबाद को 20 लाख रुपए की ईनाम राशि प्रो पंजा लीग के द्वारा प्रदान की गई।
समापन अवसर पर भारत की प्रथम पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक, ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र बत्रा, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, ग्वालियर प्रशासन व सभी टीम के ऑनर मौजूद रहे।किराक हैदराबाद व प्रो कबड्डी की तेलगु टाइटंस टीम के गौतम रेड्डी, सीईओ त्रिनाध रेड्डी, ऑपरेशन मैनेजर सतीश कुमार उपस्थित रहे।
हैदराबाद टीम के मैनेजर दीपक सिंह, कजाकिस्तान कोच उस्तिनोव कप्तान अस्कर अली की कुशल रणनीति व खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन व विगत वर्ष के रनरअप के अनुभव से प्रो पंजा लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। इस उपलब्धि के लिए देश विदेश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए दीपक शर्मा व टीम मैनेजमेंट ने सभी खेल प्रेमियों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!