Advertisement

लोहे का बिजली पोल जो कि कई दिनों से जर्जर अवस्था में गिरने की हालत में खड़ा हुआ है 

ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव 

विद्युत विभाग गोकुल बाबा उन्नाव

लोहे का बिजली पोल जो कि कई दिनों से जर्जर अवस्था में गिरने की हालत में खड़ा हुआ है 

जनपद उन्नाव के गंगाघाट में प्रसिद्ध गली बालाजी मंदिर सब्जी मंडी जहां पर बालाजी मंदिर के पास लगा हुआ लोहे का बिजली पोल जो कि कई दिनों से जर्जर अवस्था में गिरने की हालत में खड़ा हुआ है

जिसको अन्य दूसरे पोल से सपोर्ट दे दिया गया परंतु बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उस ओर ध्यान नहीं दिया गया कि अगर यह बिजली का पोल गिर गया तो सामने बने हुए घर सहित राह निकलने वाले कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है

बिना आवश्यकता के खड़ा जर्जर पोल जल्द ही किसी बड़े हादसे को देगा दावत

उसके पश्चात सरकार द्वारा मरने वालो को लाखों रुपए मुआवजा दिया जाएगा परंतु अभी कम पैसे में पोल हटाकर लोगों की जिंदगी को सुरक्षित नहीं किया जाएगा बिजली विभाग द्वारा की घोर लापरवाही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!