स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया,
वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा और उन्हें फल वितरित किया,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 08 अगस्त 2025/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने जिला प्रवास के दौरान नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन गौरेला का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत माता की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और ओपीडी वार्ड एवं जनरल वार्ड सहित स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले, उनका हालचाल पूछा और उन्हें फल भी वितरित किया। उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और समुचित ईलाज के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम प्रसव के प्रकरणों में विशेष सावधानी बर्तें और गर्भावस्था के दौरान आयरन, विटामीन एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड में भर्ती मरीजों की निजता के लिए डीएमएफ मद से पर्दे से पाटेशन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री को राखी बांधा, उन्हें लड्डू खिलाया और अपने नियमितिकरण की मांग की। मंत्री ने उनकी मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने उन्हें आश्वस्त किया।


















Leave a Reply