रिर्पोटर विनय कुमार गिरी
जिला गोरखपुर स्थान तहसील सहजनवा के अंतर्गत
दिनांक 16/03/2024
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति गोरखपुर
को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति गोरखपुर कृष्णमारी मिश्रा तहसील अध्यक्ष माननीय उप जिला अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आपको अवगत कराना आपको अवगत हो कि अन्य दाताओं के साथ सौतेला व्यवहार न्यायालय के आदेश के वजूद एक भी काम का निस्तारण न किया जाना किसानों के साथ खतौनी लेते समय धनउगाई करना दाखिल खारिज के मुकदमे लीगल करके किसानों को परेशान करना सरकारी भूमि में रास्ते को सिंबल करके बाहुबलियों के कब्जे में दे दिया जाता है उदाहरण में घक्षरा का मेहर कुंडा हरपुर में रास्ते पर लगे लोहे के गेट को हटाने के लिए रूप द्वारा दिए गए निर्देश के वजूद भी नहीं हटाया गया सहजनवा तहसील में मृतक को राशन मिल रहा है
और जिंदा लोग भोको मर रहे हैं और उपयुक्त मामले में 15 दिन के अंदर संज्ञान नहीं लिया गया तो हम किसान उग्र आंदोलन या चुनाव का बहिष्कार भी करने को तैयार होंगे जो लोगों भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा सतीश दीनबंधु तिवारी रिंकू विनय कुमार गिरी बेचन शर्मा पुरुषोत्तम चौबे त्रिपुरारी नारायण उपाध्याय भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति गोरखपुर के रमेश चंद त्रिपाठी

www.Satyarath.com
















Leave a Reply