नोखा तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत

शासन गौरव “साध्वी राजीमती जी” के पावन सानिध्य तेरापंथ युवक परिषद नोखा का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया ! नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने टीम की घोषणा करते हुए सुरेश बोथरा को मंत्री, अरिहन्त सुखलेचा को उपाध्यक्ष प्रथम, पुलकित ललवानी को उपाध्यक्ष द्वितीय, संदीप चोरड़िया को सहमंत्री प्रथम एवं नेत्रदान प्रभारी, अभिषेक भूरा को सहमंत्री द्वितीय , पियूष रांका को कोषाध्यक्ष, रवि सेठिया को संगठन मंत्री, किशोर मंडल प्रभारी एवं भजन मंडली संयोजक ऋतिक बुच्चा, ATDC प्रभारी रूपचंद बैद ,ATDC सहप्रभारी महावीर मालू को नियुक्त किया।
किशोरमण्डल संयोजक कार्तिक नाहटा, सहसंयोजक हर्ष मालू एवं लक्ष्य सुराणा को नियुक्त किया गया।
मंगलाचरण में विजय जीत का संगान युवकों ने किया। अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने सब को साथ लेकर, परिषद को नई ऊंचाई देने का आह्वान किया।
पूरी टीम को तेरापंथ सभा के मंत्री मनोज घीया ने शपथ दिलाई। । सभा से अध्यक्ष शुभकरण चौरडिया, लाभचंद छाजेड़ , उपासक अनुराग बैद, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति मरोठी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरचंद बैद आदि ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी।
“शासन गौरव साध्वी राजीमती जी ने कहा युवा शक्ति का प्रतीक है जो विवेक, संयम, अनुशासन करके शक्ति की आराधना कर सकता है।
कार्यक्रम में दिलीप बैद, सुनील बैद, महावीर नाहटा, इंदरचंद बैद, आदर्श छाजेड़, संदीप मालू, रजत भूरा ,अभिषेक बैद, अशोक बैद, अश्वनी बैद, सुनील पींचा , श्याम लोढ़ा, वीरेंद्र भूरा, सुशील भूरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।



















Leave a Reply