Advertisement

महराजगंज : “त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट,बढ़ा दी गई है पेट्रोलिंग”

www.satyarath.com

रिपोर्टर

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mob.9670089541.

satyarath.com

महराजगंज 16/03/027.

satyarath.com

महराजगंज आगामी लोकसभा चुनाव को तथा त्योहारों को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट पर है।हर क्षेत्रों में जहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, वहीं हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है।आगामी लोकसभा चुनाव के साथ – साथ होली, ईद,चैत्र राम नवमी का त्योहार एक साथ होने से पुलिस सतर्क है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो के अलावा किसी को कोई दिक्कत न हो,इसके लिए पुलिस हर संभव कोशिश करती दिख रही है।

satyarath.com

इंडो – नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से सटे गांवों में तथा सीमा क्षेत्र के पगडंडी वाले सभी रास्तों पर पुलिस तथा एस.एस.बी.एवं नेपाल पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम की गश्त बढ़ा कर तेज कर दिया गया है।

वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।इस दौरान हर आने जाने वाले लोगों तथा है संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की सतर्क नजर है।सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जिले के प्रमुख बाजारों/चौराहों तथा संवेदनशील गांवों में भी गश्त कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!