रिपोर्टर
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mob.9670089541.
महराजगंज 16/03/027.
महराजगंज आगामी लोकसभा चुनाव को तथा त्योहारों को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट पर है।हर क्षेत्रों में जहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, वहीं हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है।आगामी लोकसभा चुनाव के साथ – साथ होली, ईद,चैत्र राम नवमी का त्योहार एक साथ होने से पुलिस सतर्क है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो के अलावा किसी को कोई दिक्कत न हो,इसके लिए पुलिस हर संभव कोशिश करती दिख रही है।
इंडो – नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से सटे गांवों में तथा सीमा क्षेत्र के पगडंडी वाले सभी रास्तों पर पुलिस तथा एस.एस.बी.एवं नेपाल पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम की गश्त बढ़ा कर तेज कर दिया गया है।
वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।इस दौरान हर आने जाने वाले लोगों तथा है संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की सतर्क नजर है।सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जिले के प्रमुख बाजारों/चौराहों तथा संवेदनशील गांवों में भी गश्त कर रही है।