Advertisement

हरिशंकर पाराशर को लोक्मन्य बाल गंगाधर तिलक स्मृति पुरस्कार 2025 से सम्मानित

हरिशंकर पाराशर को लोक्मन्य बाल गंगाधर तिलक स्मृति पुरस्कार 2025 से सम्मानित

कटनी, मध्य प्रदेश, 24 जुलाई 2025: भारतीय समाचार मीडिया परिषद (Indian News Media Council) ने प्रख्यात पत्रकार हरिशंकर पाराशर को उनके असाधारण योगदान और पत्रकारिता में जीवनभर की उपलब्धियों के लिए “लोक्मन्य बाल गंगाधर तिलक स्मृति पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 23 जुलाई 2025 को कटनी में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें उनके सामाजिक और पत्रकारीय कार्यों की जमकर सराहना की गई।

कटनी गायत्री नगरनिवासी हरिशंकर पाराशर ने अपनी निष्पक्ष, स्वच्छ और साफ-सुथरी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जन जागरूकता और सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। पुरस्कार के साथ प्रदान किए गए प्रमाण पत्र में उनके प्रयासों को “जीवनकाल की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों” के रूप में दर्ज किया गया। परिषद ने उनके कार्यों को रिकॉर्ड में शामिल करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर हरिशंकर पाराशर ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व का विषय है और यह मेरे सहयोगियों, पाठकों और शुभचिंतकों के समर्थन का परिणाम है। मैं अपनी पत्रकारिता को समाज सेवा के लिए और अधिक समर्पित करूंगा।” उनके इस सम्मान पर पत्रकार संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक हस्तियों, मित्रों और स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

हरिशंकर पाराशर को इससे पूर्व भी पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों के लिए अनेक सम्मान पत्रों से नवाजा जा चुका है। उनकी निष्कलंक छवि और निरंतर प्रगतिशील पत्रकारिता ने उन्हें समाज में एक विशेष स्थान दिलाया है। यह पुरस्कार पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है, और पराशर जी का चयन इसकी एक मिसाल है।

स्थानीय समुदाय और पत्रकारिता जगत में इस सम्मान को लेकर उत्साह का माहौल है। हरीशंकर पाराशर के दीर्घकालिक योगदान ने न केवल कटनी, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में पत्रकारिता के मानकों को ऊंचा किया है। उनके इस सम्मान ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि सत्य और समाज सेवा के प्रति समर्पण हमेशा सम्मान का पात्र होता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!