स्कूली वाहनों की सघन जांच: यातायात नियम तोड़ने वाले 10 चालकों पर कार्रवाई
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस और आर.टी.ओ. विभाग की संयुक्त टीम ने बिलहरी नाका क्षेत्र में स्कूली वाहनों की गहन जांच अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान 25 से 30 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें 10 चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इनके खिलाफ बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना वैध परमिट और अन्य अनियमितताओं के लिए वैधानिक कार्रवाई की गई। उल्लंघनकर्ता वाहनों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

*🚨 प्रमुख उल्लंघन:*
– बिना बीमा
– बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र
– बिना वैध परमिट
– यातायात नियमों का उल्लंघन
*🔹 अभियान में शामिल अधिकारी:*
थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उइके, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सिंह, यातायात विभाग का अन्य स्टाफ और आर.टी.ओ. टीम ने सक्रिय योगदान दिया।
*📌 यातायात पुलिस कटनी की प्रतिबद्धता:*
यातायात पुलिस कटनी द्वारा इस तरह के अभियान निरंतर चलाए जाएंगे ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन हो।


















Leave a Reply