मीडिया प्रभारी मुकेश मीना सवाई माधोपुर राजस्थान
खण्डार में जलभराव संभावित क्षेत्रों का जिला कलक्टर ने लिया जायजा

खंडार : जिले में अतिवृष्टि के मध्येनजर एवं चंबल बैराज के गेट खोलने के कारण उत्पन्न जलभराव और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर काना राम ने खण्डार क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित चंबल नदी किनारे बसे गांवों का दौरा कर जायाज लिया।
जिला कलक्टर ने चंबल नदी के किनारे बसे सेवती खुर्द, पाली, खिरकड़ी, सेवती कला ,धर्मपुरी और नरवला गांव सहित अन्य गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। सेवती कला गांव में चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

पाली ग्राम पंचायत में चंबल नदी पर स्थित केंद्रीय जल आयोग के पाली गेज एवं निस्तारण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने जलस्तर की स्थिति का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने, जल स्तर बढ़ने की दशा में तत्काल राहत कार्य शुरू करने व ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की तैयारियां रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि बाढ़ अथवा भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों की क्षतिग्रस्त संपत्तियों, मकानों व पशुधन हानि के आकलन के बाद मुआवजा प्रस्ताव तत्काल तैयार कर भेजे जाएं। औसत से अधिक वर्षा वाले ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विद्यालय भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव भी शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने पशुधन के अस्थाई आवास हेतु ’केटल शेड’ निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर पंचायत राज विभाग के माध्यम से भिजवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत केंद्रीय जल आयोग गेज तक ग्रेवल रास्ता निर्माण कराने, नर्बाला गांव में आपात स्थितियों से निपटने हेतु पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड सहित अन्य आवश्यक संरचनात्मक कार्यों की योजना बनाने के निर्देश दिए।
जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया कि बड़े बांधों के साथ-साथ पंचायत स्तर पर स्थित छोटे बांधों की भी पृथक-पृथक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चंबल नदी की जिले सीमा में छोड़े गए जल की मात्रा और उसके जलस्तर पर प्रभाव का विश्लेषण कर पूर्व तैयारी हेतु कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया।

जिला कलक्टर ने चंबल घड़ियालय पालीघाट पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जलभराव की संभावना के मध्येनजर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आवश्यक संसाधनों को सुचारू रखने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी खण्डार सीमा खेतान, तहसीलदार खण्डार पुष्कर सिंह,
सवाई माधोपुर उपखंड अधिकारी अनूप सिंह , तहसीलदार सवाई माधोपुर विनोद शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रकाश मीणा, केंद्रीय जल आयोग के अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।


















Leave a Reply