Advertisement

कच्चे मकान पर गिरा बिजली का खंभा और तारः घोरावल में परिवार दूसरे घर में शरण लेने को मजबूर, लाइनमैन नहीं पहुंचा

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक स्थित गोतौली गांव में शुक्रवार की देर शाम एक कच्चे मकान पर बिजली का खंभा गिर गया। मसी आदिनाथ ग्राम पंचायत के गोतौली बस्ती में कैलाश गुप्ता के खपरैल वाले मकान पर यह हादसा हुआ।

खंभे के साथ एलटी लाइनें आमतौर पर 1000 वोल्ट (1 kV) तक का वोल्टेज ले जाती । परिवार ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्र के लाइनमैन और अवर अभियंता को दी। लाइनमैन गुड्डू ने ट्रांसफॉर्मर से लाइन काट दी। हालांकि, रात 8 बजे तक न तो लाइनमैन और न ही अवर अभियंता मौके पर पहुंचे। करंट के खतरे को देखते हुए कैलाश गुप्ता अपने परिवार और बच्चों के साथ रात में दूसरे के घर में रहने को मजबूर हुए। बिजली विभाग के जय द्वारा कॉल नहीं उठाया जा रहा है

पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों और जिलाधिकारी से लापरवाह लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!