संभागीय आयुक्त ने रामाश्रय वार्ड का उदघाटन किया
संवाददाता पूर्णानंद
बांसवाड़ा।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने राजकीय महात्मा गांधी जिला अस्पताल में रामाश्रय वार्ड का उदघाटन किया। इस दौरान उप निदेशक डॉ पंकज गौड़ एवं बायोमेडिकल इंजीनियर जतीन सेन भी मौजूद रहे। पीएमओ डॉ खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल में रामाश्रय वार्ड खोला गया है। जिसमें वृद्धजनों का इलाज होगा। इसके लिए 10 बेड आरक्षित किए गए है। जिसमें वृद्धजनों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने इस दौरान व्यवस्थाओं को देखकर तारीफ की। साथ ही कहा कि यहां आने वाले वृद्धजन कोई न कोई परेशानी आने पर आते है, ऐसे में उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें हर संभव मदद की जाए, ताकी वह स्वास्थ्य की देखभाल कर सके। उन्हांेने इस दौरान मौजूद नर्सिंग छात्राओं से बातचीत की और यह भी कहा कि अपने सगे परिचितों को भी बताए कि निजी नर्सिंग केंद्रों में प्रवेश ले तो पूरी जांच कर ही लेवें, ताकी कोई धोखा न हो। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में पेशेंट से भी बातचीत की। वहीं अस्पताल के मोहन कॉलोनी तरफ वाले प्रवेश द्वार पर पार्किंग के लिए स्थल देखा और उस पर जल्द अमल करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने मौके पर एक दिव्यांग को देखकर बातचीत की। इस पर दिव्यांग ने बताया कि उनकी डयूटी चुनाव की लिस्ट में है, इसलिए मेडिकल बनवाने आए है। इस पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि आप एप्लीकेशन मुझे दे दो और घर जाकर आराम करो। मैं आपकी समस्या का निस्ताकरण कर दूंगा। इस पर दिव्यांग ने आभार जताया।


















Leave a Reply