Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच मना मुहर्रम का त्योहार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच मना मुहर्रम का त्योहार

 

( दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)

विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में मुहर्रम का त्यौहार जुलूस के साथ बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। बताते चलें कि 6 जुलाई रोज -ए-आसुरा मुहर्रम का दसवां दिन आज मनाया जा रहा है यह दिन सिर्फ हजरत इमाम हुसैन की शहादत के लिए है सिर्फ याद नहीं किया जाता है बल्कि इस दिन हजरत इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे हजरत अली असगर की कुर्बानी को भी याद किया जाता है जो महज 6महिने के थे। मुहर्रम का महिना मुस्लिम समुदाय में सबसे खास माना जाता है ये इस्लाम के चार पवित्र महीने में से एक है मुहर्रम का दसवां दिन यानी आसुरा वो दिन है जो कर्बला की उस दुखद कहानी को याद दिलाता है 6जुलाई रोज-ए-आसुरा मुस्लिम का आज दसवां दिन मनाया जा रहा है कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और इंसाफ के लिए अपनी जान आज के दिन ही कुर्बान की थी कर्बला में शहादत पाने वाले ६महिने हजरत अली असगर की कहानी भी कुछ ऐसी जो आंखों से आंसू ला दे। अंजुमन कमेटी के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन चौराहा से भारी भीड़ के साथ भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में पहुंचा कमेटी के लोगों के द्वारा शरबत की व्यवस्था भी किया गया था तथा धीरे-धीरे जुलूस में रोड की तरफ बढ़ता गया देखने वालों को अगल-बगल के लोग जमावड़ा लगा रहा तथा जुलूस में ताजिया शोभा बढ़ा रहा था जिसे देखने के लिए ग्राम पंचायत के सभी धर्म के लोग गंगा जमुना तहजीब का मिशाल कायम करते हुए साथ में चलते रहे इसके बाद रामलीला मंच पर कार्यक्रम को शुरू किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी उदय शर्मा के तरफ से सभी 14 ताजिया दारो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान संजय सिंह गौड़ विधानसभा सभा प्रभारी बसपा , विशिष्ट अतिथि सुषमा सिंह गौड़ जिला पंचायत सदस्य,बिरेंद्र चौधरी मंडल अध्यक्ष विंढमगंज भाजपा,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा मनोज भारती मुलायम सिंह यादव अमित कुमार कनौजिया,पुर्व ग्राम प्रधान दिलीप कुमार कनौंजिया, अरविंद जायसवाल ग्राम प्रधान महुली ,इस्लाहुल मुसलेंमीन अंजुमन कमेटी महुली के सदर कलामुदीन सिद्दीकी संरक्षक सेकरार अहमद,रमीज आलम मुहम्मद सिकंदर रिजवी,रुस्तम अखाड़ा समिति सादर,सचिव युनुस अहमद,शमशेर आलम,नफीस आलम,अरशद ,अयूब, शहंशाह आलम, लाल बाबू,उपस्थित रहे साथ ही प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!