भाजपा का शासन आते ही बिजली कटौती ,, क्षेत्रवासी परेशान
कटौती बंद नहीं हुआ तो होंगा आंदोलन – वाधवानी
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम
भानुप्रतापपुर –
युकां कांकेर लोकसभा प्रभारी,पार्षद पंकज राज वाधवानी ने प्रेस विज्ञप्ति छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार आई है लगातार छत्तीसगढ़ का कोयला व बिजली को अन्य प्रदेशों में बेचा जा रहा है आलम यह है कि देश में सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वालों में से एक छत्तीसगढ़ हैं और छत्तीसगढ़वासीयों को ही अब कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं मध्यप्रदेश शासन काल से आज तक कभी भी बस्तर वासियों को कटौती का सामना कभी नहीं करना पड़ा परंतु बीजेपी सरकार आते ही बस्तर के सभी वर्गों का शोषण करना चालू कर दिया है जिसकी शुरुआत बिजली से हो रही है ।
मार्च के महिना लगने का साथ ही गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जहां एक तरफ स्कूली बच्चों का परीक्षा का सीजन चल रहा है तो वही दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का भी द्वौर चल रहा है। व्यापारी पर भी असर पड़ रहा हैं फोटोकॉपी आटा चक्की ऑनलाइन सेंटर गन्ना रस जैसे तमाम व्यपार बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं वही यह क्षेत्र विशेष कर कृषि पर आधारित आर्थिक क्रियाकलाप पर अपना जीवनयापन निर्भर करता है। जहां वर्तमान में खेतों में लगे धान की फसलें लहलहाने लगी है।
ऐसे मौसम में समाज के हर वर्ग हर तपके के लिए जो सबसे नितांत आवश्यक संसाधन है उनमें बिजली प्रमुख हैं लेकिन कई दिनों से इस पुरे क्षेत्र में लो वोल्टेज के साथ साथ प्रतिदिन कई घंटो तक बिजली की कटौती शासन के आदेश से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। जिससे देश का भविष्य स्कूल कालेज में अध्ययनरत् बच्चे व देश का वर्तमान अर्थात किसान , अस्पताल में मरीज व इसके साथ साथ पुरे ग्रामीणों परेशान हैं ।
वाधवानी ने कहा की युवा कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों में आमजन के साथ खड़ी रहती हैं,अगर कटौती अगर बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी शुरुआत कल से ही की जाएगी ।।



















Leave a Reply