नेत्रपाल श्रीवास्तव संवाददाता मैनपुरी
औछा थाना और सर्वि लांस टीम गांजा तस्करों से हुई मुठभेड़

मैनपुरी जनपद के औछा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हुई
चेकिंग के दौरान बिना नंबर की कार में सवार दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है। औछा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम सकीट रोड पर नगला कन्ही गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार आई। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया और लखौरा की ओर भाग निकले।
पीछा करने पर बदमाशों ने कार रोककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरे बदमाश ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया।
पकड़े गए बदमाशों में बबलू पुत्र जीवन सिंह फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धीरेन्द्र पुत्र वीरबल कासगंज के थाना गंजडुडवारा का निवासी है। दोनों के पास से 10 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद सिंह, इंस्पेक्टर अनुज चौहान, स्वाट टीम के प्रभारी गगन कुमार गॉड की टीम को बधाई दी है।














Leave a Reply