संवाददाता अय्यूब आलम
गोंडा: बचपन प्ले स्कूल में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने डॉक्टर्स को गुलाब के फूल भेंट कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) गोंडा डॉ. रश्मि वर्मा को संस्था के प्रबंधक श्री सईद हसन द्वारा शॉल व (बुके) भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही उपस्थित अन्य चिकित्सकों को भी शॉल ओढ़ाकर विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।
स्कूल की समन्वयक फरज़ाना खातून ने कहा, “डॉक्टर हमारे समाज के असली नायक हैं।

यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेवा, कृतज्ञता और सामाजिक मूल्यों की भावनाओं को विकसित करने के लिए आयोजित किया गया है।”
डॉ. रश्मि वर्मा ने बच्चों और विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह छोटे बच्चों का प्रेम ही हमें निरंतर प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में बच्चों ने डॉक्टरों के लिए सुंदर कार्ड बनाए और उन्हें सौंपे। कार्यक्रम का समापन स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित एक छोटे जानकारी सत्र के साथ किया गया।
इस अवसर पर गोंडा के प्रसिद्ध डॉ डी0 के0 राव, डॉ आफताब आलम, डॉ जुवेरिया आफताब, डॉ पीयूष रंजन, डॉ आरिफ खान प्रसिद्ध समाजसेवी कसीम सिद्दीकी, वरिष्ठ शिक्षक संजीव अग्रवाल समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

















Leave a Reply