सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला कोटासर में सोमवार को साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी पहुंची गौशाला कमेटी ने पुष्प वर्षा कर साध्वी का स्वागत सम्मान किया कोटासर गांव की श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में गुप्त नवरात्र के शुभअवसर पर मां करणी के दिव्य दर्शन कर कर पूजा अर्चना की ततपश्चात गौ पुजन कर साध्वी ने गौशाला का अवलोकन किया। इस दौरान गौशाला परिसर में दिव्य सत्संग का आयोजन हुआ गौशाला साध्वी ने गौशाला के सभी दानदाताओं भामाशाहों गौ भक्तों को दिव्य सत्संग के माध्यम से शुभ आशीर्वाद दिया।

























Leave a Reply