Advertisement

विधायक सावित्री मंडावी ने ग्राम कुर्री में किया आदिवासी सामुदायिक भवन और शीतला मंदिर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर /कांकेर                                                       विधायक सावित्री मंडावी ने ग्राम कुर्री में किया आदिवासी सामुदायिक भवन और शीतला मंदिर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

भानुप्रतापपुर भानुप्रतापपुर विधायक श्री मति सावित्री बाई के द्वारा दिया गया 5 लाख का आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन और शीतला मंदिर प्रांगण में5 लाख का सामुदायिक का भूमिपूजन मुख्यातिथि विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी अध्यक्षता सरपंच प्रदीप कोरेटी विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष निर्मला कावड़े जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो तेज़बती शोरी हिंसाराम भुरखुरिया (सरपंच भैंसाकनहार)पुखराज कोसमा सुशांत राजपूत मंगल कोमरा सम्रत दर्री बोधन गोटा रेवती रमन गोटा भवानी साहू की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ*

*इस अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि आदिवासी समाज के संस्कृति सभ्यता को बचाने और उसे आगे बढ़ाने समाज एक जगह बैठकर उस पर चर्चा कर सके समाज के उत्थान पर विचार विमर्श कर सके इसलिए इस भवन को आदिवासी समाज का सामुदायिक भवन का सौगात देने आई हु*

कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन सरपंच प्रदीप कोरेटी ने विधायक को भवन का सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया

*विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष निर्मला कावड़े जोन कांग्रेस कमेटी कोरर अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में सभी समाज को भवन देने का जो कार्य स्व.मनोज मंडावी जी ने प्रारंभ किया था आज उस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य श्री मति सावित्री मंडावी जी कर रही है आज बस्तर अंचल के साथ छेत्र में बहुसंख्यक आबादी वाले आदिवासी समाज को भवन का सौगात देने आई है विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी सर्व समाज को लेकर चलने वाली ऐसी विधायक को धन्यवाद देता हु*

जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक सावित्री मंडावी जी ने अपने विधानसभा छेत्र में विकास के कार्य लगातार कर रही है जो पूर्व में स्व.मनोज मंडावी जी प्रारंभ किया था आगे भी हम सब मिलकर विकास कार्य करेंगे*

कार्यक्रम का संचालन शिवराम टाडिया ने किया इस अवसर पर देहारी कोरेटी देशीराम दर्रो राजकुमार कोरेटी राधे जैन जयलाल मोहान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!