सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
📍झालरापाटन, झालावाड़ | प्रतिभा सम्मान समारोह
शनिवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में सुथार ने समाज को प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि—
“समाज की जागृति एवं उन्नति के लिए हमें एकजुट होकर, जड़ता तोड़ते हुए सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जांगिड़ समाज में हो रहे विविध आयोजनों से सामाजिक चेतना का विकास होता है और यही एकता हमें आगे ले जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नवीन जांगिड़,रितेश जांगिड़ (हिंडौन सिटी),भंवरलाल जांगिड़,सचिन जांगिड़, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश सुथार सहित युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी और समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे। गणमान्य जनों ने राज्य मंत्री सुथार कर माल्यार्पण कर स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया।






















Leave a Reply