सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कितासर क्षेत्र ग्रामीणों को रविवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा 132 केवी जीएसएस कितासर में अतिआवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाएगा। विभाग के एईएन राजू लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा इस दौरान कितासर 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी फीडर से जुडे सभी फीडर बन्द रहेंगे कितासर, बिग्गा, कुंतासर, अमृतवासी, धीरदेसर चोटियान की बिजली आपूर्ति करीब चार घंटे बाधित रहेगी। इन फीडरों से जुड़े गांवो की घरेलू व कृषि कनेक्शन आपूर्ति से प्रभावित होंगे। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है तथा इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई है ताकि लोग किसी असुविधा से बच सकें।


















Leave a Reply