सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
आषाढ़ कृष्ण पक्ष की दर्श अमावस्या पर गोपाल गौशाला दुलचासर में आज गौ भक्त भामाशाह पंडित मांगीलाल बाबूलाल सुपुत्र राधाकिशन कांगला,रणजीत सिंह पड़िहार एवं पप्पू चालिया तथा बजरंगलाल सुथार ने जौ दलिया,मूंग चूरी खल,गुड़ का पावन भंडारा कर अपने हाथों से गोवंश को भोग लगाया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाह पंडित मांगीलाल जोशी ने ₹ 2100,रणजीत सिंह पड़िहार ने ₹1000,बंजरंगलाल सुथार ने ₹1000 की पावन राशि समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। गौशाला कमेटी ने भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की





















Leave a Reply