सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ थाना परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित गृह रक्षा सदस्यों (होमगार्ड) की बैठक उस समय विवाद हो गया जब एक होमगार्ड जवान ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि जवान किशोर सिंह ने शराब के नशे में न सिर्फ मीटिंग में खलल डाला, बल्कि राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी रिकॉर्ड भी फाड़ दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद होमगार्ड जवान गौरीशंकर ने किशोर सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान किशोर सिंह का व्यवहार न केवल अनुशासनहीन था बल्कि उसने सरकारी कार्यों को बाधित करने के साथ-साथ दस्तावेजों को नुकसान भी पहुंचाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की है और पूरे प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर मोहनलाल को सौंपी गई हैं।


















Leave a Reply